Comedy actor Asrani no more : फ़िल्म जगत से आज एक बहुत ही दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। खबर यह है कि अंग्रेजों के जमाने के जेलर यानी बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 84 वर्ष का आयु में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे जहाँ पर आज उन्होंने अंतिम सांस ली । बॉलीवुड के सदाबहार हास्य कलाकार असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था.
जयपुर में हुआ था जन्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हास्य अभिनेता असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था और उन्होंने 1960 के दशक से अपने करियर की शुरुआत की और 400 से अधिक फिल्मों में काम किया. उनकी कॉमिक टाइमिंग और अनोखा अंदाज उन्हें बॉलीवुड का बेमिसाल सितारा बनाता है. ‘शोले’ में उनकी ‘अंग्रेज़ों के जमाने का जेलर’ वाली भूमिका आज भी दर्शकों को हँसाती है. ‘खट्टा मीठा’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार हमेशा याद रहते हैं।
मैनेजर ने की पुष्टि
असरानी के मैनेजर बाबूभाई थीबा ने बताया कि असरानी का निधन आज जुहू के आरोग्य निधिन अस्पाताल में हुआ। उनका अंतिम संस्कार भी आज शाम को सांताक्रूज वेस्ट के शास्त्री नगर शवदाह गृह में कर दिया गया। आज सुबह ही उन्होंने पत्नी मंजू से कहा था कि वह अपने अंतिम संस्कार पर ज्यादा तामझाम नहीं चाहते थे. इसलिए किसी को इस बारे में नहीं बताया गया।

