धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव

लखनऊ। गोमती नगर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24 वें व अंतिम तीर्थकर 1008 भगवान महावीर का 2552 वा मोक्ष कल्याणक मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मंत्री आलोक जैन ने बताया कि आज ही के दिन अमावस्या की पूर्व बेला में भगवान महावीर को निर्वाण प्राप्त हुआ था। भगवान के अभिषेक एवं पूजन के बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि कुमारी वैभवी ने बहुत ही भक्ति भाव से पूजन कराया। महिलाओं द्वारा सुंदर सुंदर निर्वाण लाड़ू बनाकर भगवान को अर्पित किये।गोमतीनगर महिला मंडल की सदस्य अनीता जैन, दीपाली, दीपिका, अर्चना, संगीता, जूली, सपना, मोना, वैशाली, पिंकी आदि ने भाग लिया।
मुख्य शांति धारा प्रकाश चंद्र एवं लोकेश राजेश जैन परिवार द्वारा की गई और मुख्य लाडू संगीता अविनाश परिवार द्वारा चढ़ाया गया। मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन, मंत्री आलोक जैन, संदीप, डॉ विजय, महावीर गंगवाल,विनय कपूर, जय कुमार, विशाल, निकान्त,अमित, राकेश, रचित, दीपक, पंडित पीयूष आदि शामिल रहे।