महिला से सरेराह मंगलसूत्र लूटने वाले तीन शातिर अरेस्ट,,सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना,,

शाबास जालौन पुलिस : 12 घण्टे के अंदर दबोचे महिला के साथ लूट करने वाले,,देखिए पूरी खबर

Like & subscribe share

Subscribe on youtube : up news sirf sach

Orai / Jalaun news today। जालौन जनपद के उरई में बीती रात्रि लगभग 8 बजे दूध लेने जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले तीनों शातिर बदमाशों को पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के अंदर मय लाॅकेट के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी


उक्त घटना का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बीती रात्रि लगभग 8 बजे गोपालगंज निवासी महेश्वरी देवी दूध लेने जा रही थी उस दौरान ज्यादातर दुकानें बंद थी तभी मौके का फायदा उठाकर तीन शातिर बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के गले से लाॅकेट छीनकर भाग जाने में सफल हो गये थे। बाद में उक्त मामले की तहरीर वादिया ने सदर कोतवाली पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेकर दो टीमों का गठन किया जिसमें सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम की मदद से तीनों आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर महिला के गले से छीना गया लाॅकेट भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों में सत्यम उर्फ सतेन्द्र परिहार पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम गुढ़़ा बंधोली थाना डकोर, हाल पता इंद्रा नगर उरई, सत्येंद्र परिहार पुत्र तेज सिंह परिहार निवासी ग्राम मौखरी थाना कोतवाली उरई हाल पता इंद्रा नगर उरई व संजय वर्मा पुत्र ठाकुरदास वर्मा ग्राम बाबई थाना मोंठ झांसी हाल पता उमा पीसीओ वाली गली इंदिरा नगर उरई शामिल हैं।