फ़िल्म ‘The Taj Story’ की स्टारकास्ट ने बटोरी सुर्खियाँ, कास्टिंग डायरेक्टर विक्की गुप्ता ‘टुनटुन कुमार’ बने चर्चा का केंद्र

Mumbai bollywood news। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘The Taj Story’ अपनी दमदार स्टारकास्ट और भव्य प्रस्तुति के कारण सुर्खियों में है। इस ऐतिहासिक कथा पर आधारित फ़िल्म में दिग्गज कलाकार परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास, अक्षिलेंद्र मिश्रा, बृजेन्द्र काला और श्रीकांत वर्मा जैसे अनुभवी चेहरों का संगम देखने को मिलेगा।

फ़िल्म के लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल ने कहा कि ‘The Taj Story’ सिर्फ़ एक प्रेम कथा नहीं, बल्कि इतिहास, राजनीति और मानवता के अद्भुत संगम की कहानी है। फ़िल्म के संवाद और पटकथा तुषार अमरीश गोयल और सौरभ एम पांडेय ने मिलकर तैयार की है, जो कहानी को जीवंत बनाते हैं।

इस फ़िल्म की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना है इसका कास्टिंग डायरेक्शन, जिसकी जिम्मेदारी संभाली है विक्की गुप्ता ‘टुनटुन कुमार’ ने। उन्होंने प्रत्येक किरदार के लिए सटीक चेहरों का चयन कर इस फ़िल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है। इंडस्ट्री में अपनी बारीकी और समझदारी के लिए जाने जाने वाले टुनटुन कुमार को इस फ़िल्म के बाद एक नए मुकाम पर देखा जा रहा है।

फ़िल्म की टीम में सिनेमा के दिग्गज तकनीकी नाम जुड़े हैं — सिनेमैटोग्राफी सत्यजीत हजरनिस ने की है, एडिटिंग हिमांशु एम तिवारी द्वारा की गई है, और बैकग्राउंड स्कोर रोहित शर्मा ने दिया है। फ़िल्म का म्यूज़िक ज़ी म्यूज़िक कंपनी के बैनर तले रिलीज़ होगा।

एक्शन डायरेक्टर इरफान खान, क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम, और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रविकांत दुवेश ने मिलकर ‘The Taj Story’ को एक भव्य सिनेमा अनुभव में ढाला है।

विक्की गुप्ता ‘टुनटुन कुमार’ ने कहा कि इस फ़िल्म की कास्टिंग करना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही — “इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करना और उनकी भूमिकाओं के अनुरूप नए चेहरों को जोड़ना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण भी था और प्रेरणादायक भी।”

फ़िल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य ‘Afterplay Studios’ में हुआ है, जबकि प्रचार-प्रसार की कमान House of Awe और The Glint टीम ने संभाली है।

‘The Taj Story’ एक ऐसी सिनेमाई यात्रा है जो प्रेम, सत्ता और विरासत के जटिल रिश्तों को नए दृष्टिकोण से दिखाएगी। जल्द ही यह फ़िल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनने वाली है।