धूमधाम से मना सेंट एंटनी इंटर कॉलेज का वार्षिक खेल महोत्सव,, बच्चों ने पेश किए अद्भुत कार्यक्रम, जमकर बजी तालियां

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को प्रतिष्ठित सेंट एंटनी इंटर कॉलेज का वार्षिक खेल उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जानकीपुरम के अभिषेक पुरम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों ने ऐसे अद्भुत कार्यक्रम पेश किए कि दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की।

इस कार्यक्रम में विजेता टीम को मुख्य अतिथि कैथेड्रल चर्च के सीनियर पेरिस प्रीस्ट रेवर्ट कार्डरस ने ट्रॉफी और मेडल देकर बच्चों की हौसला अफजाई की।

कॉलेज डायरेक्टर ने दी विस्तार से जानकारी

सेंट एंटनी इंटर कॉलेज में आयोजित हुए इस खेल उत्सव के संबंध में कॉलेज के डायरेक्टर बी एंटनी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चीफ गेस्ट के आगमन के साथ ही मेगा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इसके बाद कॉलेज कैबिनेट और सभी चार सदनों के कप्तानों के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। इसके बाद शुरू हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने ऐसे कार्यक्रम पेश किए कि दर्शक दीर्घा में बैठे बड़ी संख्या में अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की।

इन खेलों का हुआ प्रदर्शन

आज हुए इस खेल उत्सव में दौड़ रस्साकशी ड्रिल छोटे खिलौने जैसे मिशन हर्डिल रेस मंकी मानिया टेंगा चार्ली रेष आदि मनमोहक कार्यक्रम पेश किए।

प्रिंसिपल ने दिया समापन पर धन्यवाद ज्ञापन

अभिषेक पुरम ब्रांच में आयोजित हुए इस सफल खेल उत्सव पर कॉलेज की प्रिंसिपल रितु सिंह ने समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया । उन्होंने एक सफल स्पोर्ट्स मीट आयोजित करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद दिया और बाद में स्कूल गान एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हो गया।

देखिए और फोटो