यूपी में 8 नवम्बर से 11 नवम्बर तक अस्थायी रूप से बाधित रहेगा जमीनों की रजिस्ट्री का काम, यह बताई जा रही बजह

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में चार दिन तक जमीनों की रजिस्ट्री का काम नहीं होगा यह अस्थायी रूप से बाधित रहेगा । इस सबके पीछे जो बजह बताई गई है वह यह है कि स्टांप एव रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल हेतु NIC द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड NGC पर ट्रांसफर किए जाना है इसके कारण 8 नबंवर से 11 नवम्बर के बीच रजिस्ट्री नही हो सकेगी। इसके लिखित आदेश यूपी की महानिरीक्षक निबंधन नेहा शर्मा ने जारी कर दिए हैं।

यह लिखित आदेश किया जारी

जारी किया आदेश