लखनऊ में महिला की हत्याकर लाश चादर में लपेटकर फेंकी,,मामले की हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला की लाश चादर में लिपटी हुई पड़ी लोगों ने देखी। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है महिला की किसी ने हत्या करने के बाद लाश को यहां फेंका है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह है मामला

लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में स्थित अजनहर कला गांव के लोग आज सुबह जब निकले तो उनको एक चादर में लिपटी हुई महिला की लाश दिखाई पड़ी। महिला की लाश मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी ने दी जानकारी

जानकीपुरम थाना क्षेत्र में मिली महिला की लाश के संबंध में डीसीपी उत्तरी ने मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश को चादर में लपेटकर यहां फेंका है देखने मे मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष है अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।