थार गाड़ी की छत पर खड़े होकर बरसाए थे नोट,, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की ये बड़ी कार्यवाही,,

Bulandshahar news today । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में युवक को थार गाड़ी पर खड़े होकर नोट बरसाना महंगा पड़ गया। गाड़ी पर खड़े होकर नोट बरसाने का वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी भरकम चालान किया और गाड़ी को सीज कर लिया है जबकि आरोपियों की तलाश की जा रही है । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि ₹12000 का चालान करते हुए गाड़ी सीज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह था मामला

बुलंदशहर जनपद पहासू शिकारपुर रोड पर एक युवक ने थार गाड़ी की छत पर खड़े होकर नोट बरसाए थे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक द्वारा रोड पर की जा रही इस नोट बरसाने की घटना के बाद वहां जाम लग गया था । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर के पहासू पुलिस ने कार्रवाई की है।

पुलिस ने की कार्यवाही

इस सम्बंध में बुलन्दशहर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि गाड़ी पर नोट बरसाने का वायरल वीडियो संज्ञान लेते हुए 12 हजार रुपये का चालान किया गया है और गाड़ी को सीज कर दिया गया है।