जालौन के इस प्रसिद्ध मंदिर में चल रही भागवत कथा में भागवताचार्य ने सुनाई यह सुंदर कथा,,भावविभोर हुए श्रोता

भक्तों को गोवर्द्धन पूजा, कालिया मानमर्दन की कथा का वृत्तांत सुनाया

Jalaun news today । जालौन नगर के द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक पंडित अनुराग चंसौलिया ने कालिया मानमर्दन व गोवर्द्धन पूजा का वर्णन किया।
श्रीमद्भागवत में छठे दिन कथा व्यास पंडित अनुराग चंसौलिया ने कहा कि वहां पर गोपिकाएं 56 प्रकार का भोजन रखकर नाच गाने के साथ उत्सव मना रही थीं। कृष्ण के पूंछने पर उन्होंने बताया कि आज के ही दिन देवों के स्वामी इंद्र का पूजन होता है। इसे इंद्रोज यज्ञ कहते हैं। इससे प्रसन्न होकर इंद्र व्रज में वर्षा करते हैं, जिससे प्रचुर अन्न पैदा होता है। भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र में क्या शक्ति है। उनसे अधिक शक्तिशाली तो हमारा गोवधर्न पर्वत है। इसके कारण ही वर्षा होती है, इसलिए हमें इंद्र से बलवान गोवर्द्धन की पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा कालिया मान मर्दन की कथा का भी वर्णन किया गया। इस मौके पर त्रिवेणी, दयाशंकर कश्यप, सुनीता, रविंद्र सिंह राजावत, युवराज सिंह, सुरेश हूंका, अमित सोनी, हर्षवर्धन अंकुर, सीताराम, सिद्धाथर्, विनीता, आराधना, विवेचना, संगीता, शशिलता आदि भक्त मौजूद रहे।