अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन,ये हैं मांगे

Lekhpal sangh news today । जालौन जनपद के नगर जालौन में आज लेखपाल संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया इस अवसर पर प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे जालौन के लेखपाल संघ अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी ने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल संघ बीते 9 वर्षों से प्रदर्शन कर रहा है मगर अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई है । इसी को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है । लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है।

यह है मांगे

लेखपाल संघ द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि विगत 9 वर्ष से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने , प्रारंभिक वेतनमान उच्ची करण एसीपी विसंगति मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन स्टेशनरी भत्ता ₹100 से बढ़कर₹1000 करने यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन भत्ता मोटरसाइकिल भत्ता अनुमान्य करने विशेष वेतन भत्ता ₹100 से बढ़कर के₹2500प्रतिमाह करने समेत अन्य मांगे हैं।

इस सम्बंध में नगर जालौन तहसील के अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी ने बताया कि खंड मंत्री अरविंद यादव और उनकी अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर लेखपाल संवर्ग की आठ सूत्रीय मांगों के संबंध आज तहसील जालौन परिसर में लेखपाल संघ जालौन उपशाखा तहसील जालौन में संघ प्रार्थना के बाद धरना प्रदर्शन की शुरुवात की गई।

ये रहे मौजूद

तहसील मंत्री हरेंद्र वर्मा निवर्तमान जिला मंत्री पूजा राजपूत
अनिल राजपूत आकाश तिवारी विनोद कुमार मानसी गुप्ता भूपेन्द्र सिंह भागवत शरण आदि लेखपाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।