श्री नव दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित हुई भगवान चित्रगुप्त की दिव्य प्रतिमा

राहुल उपाध्याय
Bahraich news today । बहराइच शहर के नवागढ़ी घसियारीपुरा स्थित श्री नव दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की नवस्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुई। समारोह में बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव शामिल हुए।
सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “भगवान श्री चित्रगुप्त कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले देवता हैं। उनकी मूर्ति स्थापना से न केवल शहर बल्कि पूरे जनपद के कायस्थ समाज में आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र और सशक्त होगा।”
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि “कायस्थ समाज के आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा स्थापना से समाज में नई ऊर्जा और एकता का संचार होगा।”
कार्यक्रम के संयोजक गौरव वर्मा व अभिनव श्रीवास्तव ने अतिथियों एवं आए हुए सम्मानित समाजजनों का पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व सभासद संतोष श्रीवास्तव, देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, कुलदीप सिन्हा, श्रवण निगम, डॉ. राहुल मोहन, महेंद्र पाल श्रीवास्तव, डॉ. भूपराज श्रीवास्तव, रवि नन्दन श्रीवास्तव, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, शशांक सिन्हा, नीरज श्रीवास्तव, मनीष चाटिया, संजय श्रीवास्तव सहित कायस्थ समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।







