
Samajwadi party MLA Sudhakar Singh No More। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक जगत से गुरुवार की सुबह एक बहुत ही दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में हुए घोसी विधानसभा के उप चुनाव में जीत हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया ।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वह मल्टी ऑर्गन फैलियर की समस्या से ग्रसित थे और उनका उपचार मेदांता में चल रहा था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली । उनके निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है । वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके अंतिम दर्शन करने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे और परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के निधन की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

बता दे आपको उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे और इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां वर्तमान कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया था तो वही समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा था जिसमें समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने जीत हासिल की थी । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान सपा विधायक सुधाकर सिंह की पिछले काफी समय से तबीयत खराब चल रही थी और उनको उपचार के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर आज उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
अखिलेश यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना

मऊ जनपद के घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक श्री सुधाकर सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुख सहने का संबल प्रदान करें भावभीनी श्रद्धांजलि।
सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना

घोसी विधानसभा से विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । उन्होंने अपने X ट्विटर पर लिखा कि जनपद मऊ के घोसी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुधाकर सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है । उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि मेरी संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्याआत्मा को सद्गति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।ओम शांति







