
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2025 के अवकाश कैलेंडर में संशोधन करते हुए सूचित किया है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर घोषित कार्यकारी अवकाश की तिथि बदली गई है। इससे पूर्व यह अवकाश 24 नवम्बर 2025 को घोषित था, जिसे अब बदलकर 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया है।

शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग की विज्ञप्ति संख्या 870/तीन-2024 दिनांक 17 दिसम्बर 2024 के प्रस्तर-2 में कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत दर्शित अवकाश सूची में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2025 में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस का अवकाश 25 नवम्बर 2025 को ही प्रभावी रहेगा।
प्रमुख सचिव मनीष चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि शासन स्तर पर विचारोपरांत यह परिवर्तन आवश्यक पाया गया और पूर्व आदेश को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाएगा। इस नए आदेश के अनुसार दिनांक 25 नवम्बर 2025 को पूरे प्रदेश में कार्यकारी आदेश के अंतर्गत अवकाश घोषित किया जाता है।








