ब्यूरो रिपोर्ट

Orai Jalaun news today । जालौन जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस समारोह का आयोजन जी.आई.सी.उरई में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इसरार अहमद नेताजी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. घनश्याम अनुरागी उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में अशोक राठौर, समसुल कमर (प्रधानाचार्य, मदरसा दारुलूम बरकाते मोहम्मदिया उरई), राजू सरदार (सभासद, नगर पालिका परिषद उरई), डेनियल सर फादर, लक्ष्मण दास बबानी (अध्यक्ष, सद्भावना एकता मंच), रिहान सिद्दीकी, धर्मगुरु शत्रुघ्न सेंगर (पूर्व सैनिक) आदि शामिल रहे। कायर्क्रम का संचालन डॉ. ममता स्वर्णकार ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहां कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए कई विकास योजनाऐ चलाई जा रही है। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र, मदरसा दारुल उलूम बरकाते मोहम्मदिया करसान रोड उरई, मदरसा कुतुबुल मदार उरई और मदरसा गरीब नवाज स्टेशन रोड के बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा माया सिंह (कवियत्री), शशि सोमेंद्र सिंह (प्रबंधक, ऑक्सफोर्ड अकैडमी उरई), मंजू रानी, विटोली दीदी, पूजा सेंगर, मौलाना शाहरुख अजहरी (मदरसा गरीब नवाज स्टेशन रोड), सामाजिक कार्यकर्ता अलीम, जीआईसी के प्रिंसिपल जितेंद्र राजपूत, कुलदीप कुमार गुप्ता,पूर्व सैनिक धर्मगुरु छात्रुघ्न, कैप्टन संतोष कुमार रायकवार, नायब सुबेदार डी के निगम,नायब सुबेदार राम बाबू राठौर तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के कमर्चारी और डीपीओ उपस्थित रहे।







