
Jalaun news today । जालौन जनपद में हरदोई से कुंवरपुरा मार्ग पर प्रांतीय खंड द्वारा कराए जा रहे नवीनीकरण कार्य में मानक विहीन निर्माण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लिया। शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी गठित कर विस्तृत जांचके निर्देश दिए गए । जिलाधिकारी ने शिकायत की प्रथम दृष्ट्या जाँच में पाया गया कि उक्त मार्ग का नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत था किन्तु सड़क निर्माण में नवीनीकरण के मानक का प्रयोग नहीं किया गया मीटर सड़क के निर्माण में डस्ट का प्रयोग किया गया सड़क की सफाई किए बिना ही का बिटूमीन का उपयोग किया गया था, जो कि मानकों के विपरीत है। निर्माण कार्य में उक्त लापरवाही /अनियमितताएं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित एई व जेई जिसे सड़क निर्माण के समय मौके पर रहकर अपने पर्यवेक्षण में निर्माण कराना चाहिए किंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रथमदृष्टया लापरवाही के चलते विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।साथ ही, ठेकेदार के विरुद्ध अनियमितता के कारण कठोर कार्रवाई करते हुए सड़क को दोबारा मानक अनुसार निर्माण कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता एवं उपजिलाधिकारी को दिए गए।








