Jalaun में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर हुआ उपकरण वितरण, डीएम व एसपी ने बढ़ाया हौसला

उपकरण पाकर खिले दिव्यांग जनों के चेहरे

Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद में विश्व दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण किये गए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस पर जनसमूह के बीच दिव्यांग जनों को 100 मानसिक किट, 5 कान की मशीन, 05 व्हीलचेयर सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए।

DM ने कही यह बात

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पाण्डे ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज के सम्मानित सदस्य हैं। उनमें असीम संभावनाएँ हैं जिन्हें पहचानने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है। जनपद में नियमित रूप से शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों को उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शासन का प्रयास है कि कोई भी दिव्यांगजन वंचित न रहे। समाज में सभी को उनका हक और सम्मान मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगामी शिविरों का आयोजन और अधिक व्यापक स्तर पर किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

एसपी ने कही यह बात

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दिव्यांगता कमजोरी नहीं, दृढ़ इच्छाशक्ति की पहचान है, दिव्यांगता किसी व्यक्ति की योग्यता को कम नहीं करती। अनेक दिव्यांगजन अपने अदम्य साहस से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में मिसाल कायम कर रहे हैं। समाज का दायित्व है कि वह उनके साथ संवेदनशीलता और सहयोग का व्यवहार करे। पुलिस विभाग सदैव आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है।