विधि विधान से हुआ बाराही देवी मेले का पूजन,,शुरू हुई तैयारियां,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर में हर वर्ष नगर की पहचान तथा गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक श्री बाराही देवी मेला प्रर्दशनी का आयोजन किया जाता है। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आज विधि विधान से पूजन अर्चना की गयी। पूजन के साथ ही आयोजन की तैयारियां शुरू हो जायेगी।
नगर में प्रतिवर्ष श्रीबाराहीं देवी मेला मैदान (फौजी पड़ाव की भूमि) पर श्रीबाराहीं देवी मेला का आयोजन किया जाता है।

यह मेला इस मायने में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह मेला गंगा जमुनी तहजीव की मिसाल बना हुआ है। मेला मैदान में श्रीबाराहीं देवी मंदिर के साथ ही उसी के बगल में मजार भी स्थित है। प्रतिवर्ष नगर पालिका द्वारा श्रीबराहीं देवी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं मजार पर अकीदत के साथ चादर चढ़ाई जाती रही है। पूजन व चादर चढ़ाने के बाद मेले के आयोजन की गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। बुधवार को पालिका अध्यक्ष नेहा मित्तल ई ओ सुशील कुमार दोहरे ने अपने साथी सभासदों व क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर वर्मा व उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के साथ मेला परिसर में बने श्री बाराही देवी पर पूजा अर्चना कर मेले के आयोजन की शुरुआत कर दी है। बाराही के मौके पर पूजन के बाद मेला एवं विकास प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारियां शुरू हो जायेगी। मेला को आकर्षक बनाने के लिए नगर पालिका परिषद प्रयास कर रही है। इसके साथ मेले में दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को कोई असुविधा न हो इसका प्रयास किया जाएगा। मेला की तैयारियों के पूर्ण होने के बाद मेला का उद्घाटन कराया जायेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, जे ई प्रवीण कुमार, सभासद रवि कुशवाहा, अन्नू शर्मा, हर्षित श्रीवास्तव, सतीश सेंगर , जय करन, ललित शुक्ला, विक्की श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत शाक्य, ईलू, मलखान दोहरे, मनुराज तिवारी, इकरार अनिल कुशवाहा, कमलेश त्रिपाठी समेत सभासद व नगर पालिका कर्मचारी सम्मलित रहे ।