किसान यूनियन की बैठक के बाद तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत गुरुवार को गल्ला मंडी सभागार में किसान हनीफ खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। पंचायत के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया, जिसे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष देवसिंह पटेल के नेतृत्व में तहसीलदार अमित शेखर को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने तहसीलदार अमित शेखर को बताया कि रबी की फसल के दौरान हुई अतिवृष्टि के चलते किसानों की चना, मटर, मसूर आदि की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। किसानों ने मांग की कि हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी और दैवीय आपदा राहत कोष से कराई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को आर्थिक सहारा मिल सके। किसानों ने यह भी बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण कई गांवों गायर, भिटारा, अकोढ़ी दुबे, बस्तेपुर, सिहारी चेलापुर, आलमपुर जागीर, पुरवा आदि में पिछले तीन वर्षों से जल निकासी न होने के कारण खेतों में बुआई तक नहीं हो पा रही है। ऐसे क्षेत्रों में शीघ्र जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाए। किसानों ने ग्रामीण इलाकों में घूम रहे अन्ना गोवंश की समस्या पर भी चिंता जताई। कहा कि आवारा पशु लगातार फसलों को नुकसान पहुचा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए इन्हें तत्काल गौशालाओं में संरक्षित कराया जाना आवश्यक है। बताया कि निजी नलकूपों पर बिजली आपूर्ति बेहद कम हो रही है। किसानों ने मांग की कि निजी नलकूपों को कम से कम 12 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि खेतों की सिंचाई सुचारु रूप से की जा सके। इस मौके पर चेतन कुमार, बुद्धसिंह, लक्ष्मीनारायण, अवधेश, विजय कुमार, मनोज गोस्वामी, हितेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, दिलीप कुमार, कृष्ण बहादुर आदि किसान रहे।