रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेज़न से जुड़कर कमाई कराने का झांसा देकर करीब 15–16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला रावतान निवासी विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह उप डाक घर में कार्यरत है। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व आनंद नाम का एक युवक अपना बैंक खाता सही कराने के लिए पोस्ट ऑफिस आया था। इसी दौरान उसने विक्रम से बातचीत करते हुए खुद को फ्लिपकार्ट और अमेज़न के लिए सैलिंग का काम करने वाला बताया। उसने दावा किया कि वह कम दामों में सामान मंगवाकर महंगे दामों में बेचता है और अच्छे मुनाफे कमाता है। जब उसने काम करने की इच्छा जताई तो आनंद ने उसको भी अपने काम में जोड़ लिया। शुरुआत में उसके बताए अनुसार मोबाइल पर रुपये भेजने शुरू किए और वह समय-समय पर उसे सामान भी भेजता रहा। विश्वास बढ़ने पर उसने काम बढ़ाने के बारे में सोचा। इसके लिए उसने कुछ सामान गिरवी रखकर और कुछ रकम उधार लेकर आनंद के कहने पर समय समय पर लगभग 15-16 लाख रुपये आनंद के कहने पर उसके भाई और अन्य परिजन के खाते में डाल दिए। इसके बाद अचानक आनंद ने अपना फोन बंद कर लिया, सभी ऑर्डर कैंसिल कर दिए और अपनी आईडी भी डिलीट कर दी। तब उसको समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। ठगी का एहसास होने पर उसने कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






