जालौन भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत में आये समर्थकों की जेब से शातिरों ने उड़ाए रुपये, मामला दर्ज

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत के लिए गए तीन समर्थकों के जेब से अज्ञात चोरों ने 13000 रुपए निकाल लिये।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने के बाद जनपद में आई भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के स्वागत के लिए एक दिसंबर को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे छिरिया सलेमपुर कट पर समर्थकों की भीड़ जुटी थी। भीड़ के साथ ही बैंड-बाजे की ध्वनि हो रही थी तथा तेज आवाज में गाने बज रहे थे। इसी भीड़ व तेज आवाज का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने भीड़ में तीन लोगों के जेब से 13 हजार रुपए गायब कर दिये। स्वागत कार्यक्रम समापन के बाद जब लोगों ने जेब देखी तो पता चला कि तीन लोगों के जेब से रुपये गायब हो गये हैं। अज्ञात चोर ने रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा निवासी रवीन्द्र उपाध्याय की जेब से 4000 रुपए, भंगा निवासी रामपाल की जेब से 6000 और कुठोंद थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार की जेब से 3000 रुपये निकाल लिए है। भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत के लिए गए तीन लोगों की जेब से तीन लोगो की जेब से 13 हजार रुपए निकालने के मामले में पीड़ितों ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।