भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह में लोगों की जेब साफ करने वाला अरेस्ट,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह में तीन लोगों की जेब से 13 हजार चुराने तथा अन्य चोरियों में लिप्त चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये चोर के पास से पुलिस ने 42 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में तीन लोगों की जेब से 13 हजार चुराने के घटना ने पुलिस की किरकिरी करा दी थी। अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रही पुलिस को उस समय सफलता हाथ लग गयी जब 4 दिसंबर 25 की रात लगभग 12 बजे औरइया मार्ग कोतवाली प्रभारी आनन्द कुमार सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान उसने बंद पड़े पैट्रोल पम्प के पास से गौरव गिहार पुत्र राम अवतार निवासी गिहार कलौनी कस्बा करहल थाना करहल जिला मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये युवक के पास से 43 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पकड़े गये गौरव गिहार ने बताया कि उसने 1 दिसंबर को भाजपा की जिलाध्यक्ष बनने के बाद आयी उर्विजा दीक्षित के स्वागत कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के छिरिया सलेमपुर चौराहे से रवीन्द्र उपाध्याय पुत्र माता प्रसाद निवासी कुठौंदा थाना रेढ़र की जेब से 4000 रुपए, रामपाल निवासी भंगा के जेब से 6000 तथा अनिल कुमार पुत्र सोवरन निवासी ग्राम कुठौंदा थाना कुठौन्द की जेब से 3000 रूपय निकाल लिये है। इसके अलावा 15-20 दिन पहले सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल जालौन के पास बन्द पडे घर के कमरे से तीन सोने की अंगूठी व 20 से 25 हजार रूपये लगभग चोरी किये थे चोरी की गयी सोने की अंगूठी को मैने औरेया में एक चलते राहगीर को अपनी मजबूरी बताकर कम पैसो में बेच दी थी जिनसे लगभग 42 हजार रूपये मुझे मिले थे। इस चोरी से मुझे करीब 65 हजार से 70 हजार रुपये एकत्रित हो गये थे। जिनमें से कुछ रूपये अपने खाने पीने व खचों में इलाज व मुकदमों की पैरवी में खर्च कर दिये हैं। उन रुपयो मे से मेरे पास केवल 34500 रूपये ही उस चोरी के बचे हैं।पकड़े गये आरोपी के खिलाफ जनपद मैनपुरी, इटावा व जालौन जिले में 9 आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गये चोर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।