जालौन में संदिग्ध हालात में इंस्पेक्टर को लगी गोली,,हालत गंभीर,,मामले की हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुठोन्द थाना परिसर में अचानक गोली चलने की आवाज गूंजी। सूचना पाकर जब वहां पुलिसकर्मी दौड़े तो थाना प्रभारी अरुण राय को खून से लथपथ हालत में पड़े देखा वहीं पास में उनकी रिवाल्वर भी पड़ी हुई थी। पुलिस कर्मियों ने इंस्पेक्टर को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उनकी हालत देखते हुए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी के गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे । अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इंस्पेक्टर ने यह कदम किस वजह से उठाया है । पुलिस मामले की हर पहलू से छानबीन कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के कुठोन्द थाना परिसर में आज देर रात अचानक गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। थाना प्रभारी अरुण कुमार राय खून से लथपथ हालत में वहां पड़े हुए थे और पास में ही उनकी सर्विस रिवाल्वर भी पड़ी हुई थी। इंस्पेक्टर की हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गोली किन हालात में और क्यों चलाई गई है अब यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से चारमीनार करने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सम्बंध में अधिकारियों का कहना है कि कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ स्पस्ट होगा।

एसपी ने मीडिया से कही यह बात

इस संबंध में एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुठोन्द थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने आज लगभग 9:30 बजे स्वयं के सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाई है जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया है अभी उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने किन कर्म से अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी है इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है।