डीएम जालौन ने किया एमआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण,, जमा कूड़ा देख लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में शनिवार को अपरान्ह जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कोंच रोड स्थित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर पर अत्यधिक मात्रा में जमा कूड़ा देखकर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और कूड़े के निस्तारण के निर्देश दिए।
कोंच रोड स्थित एमआरएफ सेंटर के निरीक्षण में डीएम ने पाया कि नगर पालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण की कोई ठोस कार्ययोजना तैयार नहीं की गई, जबकि सेंटर पर लगातार कूड़ा बढ़ता जा रहा है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए ईओ सुशील कुमार को कूड़ा निस्तारण की व्यवस्थित योजना तैयार कर उसे लागू करने के निर्देश दिए। कहा कि कूड़े के उचित निस्तारण से स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। चेतावनी देकर कहा कि यदि कूड़ा निस्तारण में शीघ्रता व प्रभावशीलता नहीं दिखाई गई, तो अधिशासी अधिकारी व आरआई समेत संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह सीधे जनता के स्वास्थ्य एवं सुविधा से जुड़ा विषय है। एमआरएफ सेंटर की नियमित मॉनिटरिंग, समयबद्ध निस्तारण और पारदर्शी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना नगर पालिका की प्राथमिक जिम्मेदारी है।