एसडीएम जालौन ने किया धान ज्वार बाजरा खरीद केंद्र का निरीक्षण,, दिए ये निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में एसडीएम हेमंत पटेल ने शनिवार को नवीन गल्ला मंडी परिसर में खुले सरकारी धान, ज्वार व बाजरा खरीद केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम हेमंत पटेल शनिवार को नवीन गल्ला मंडी में खुले सरकारी धान, ज्वार व बाजरा खरीद केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र प्रभारी से केंद्र पर हुई अब तक की खरीद के बारे में जानकारी ली। जिसमें केंद्र प्रभारी राजकपूर ने बताया कि केंद्र पर अब तक 600 क्विंटल धान, 1600 क्विंटल बाजरा और 7500 क्विंटल ज्वार की खरीद हो चुकी है। एसडीएम ने निर्देश देकर कहा कि किसानों से एमएसपी दर पर ही उसकी उपज की खरीद की जाए। किसानों से किसी भी प्रकार से धन की उगाही न की जाए। उपज की सही तौल कराई जाए और उनका भुगतान समय से कराया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। लापरवाही मिलने पर या किसानों का किसी भी तरह उत्पीड़न किए जाने की शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी खरीद को लेकर बातचीत की। जिसमें किसानों ने संतोषजनक उत्तर दिया।