रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । गांव में देवस्थल की ओर जाने वाले आम रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिससे भक्तों को निकलने में दिक्कत हो रही है। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी गंगासिंह, इंद्रपाल सिंह, प्रेमसिंह, राजेश कुमार, सूरज सिंह, आजाद फूल सिंह, मुरली, महेश, विजय, रामू आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में देवस्थल की ओर जाने वाले रास्ते पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। वह आम रास्ते पर अपने पालतू पशुओं को बांधते हैं और नाली बनाकर गंदा पानी देवस्थल की ओर निकाल रहे हैं। ऐसे में भक्तजन जो देवस्थल पर पूजा अर्चना के लिए जाते हैं उन्हें इस रास्ते से होकर निकलने में परेशानी हो रही है। सुबह के समय महिलाएं पूजा अर्चना के लिए नहीं जा पाती हैं। यदि कोई उनसे कब्जा हटाने के लिए कहता है तो मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।







