पुश्तैनी भूमि के कागजो में हेराफेरी करने का आरोप,, डीएम को भेजा शिकायती पत्र

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पुश्तैनी भूमि के कागजातों में हेराफेरी कर अपना बताने और नगर पालिका में नक्शा पास कराने के लिए आवेदन किए जाने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को रोके जाने का मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला दबगरान निवासी शिवशंकर ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उनकी जालौन अंदरहद आराजी संख्या 795 स्थित है। यह उनकी पुश्तैनी भूमि है। इस पैतृक भूमि को कुछ लोग गलत तरीके से कागजातों में हेराफेरी कर अपन बता रहे हैं। लगभग एक सप्ताह पूर्व जब वह खेत देखने के लिए पहुंचे तो खेत में निर्माण सामग्री पड़ी थी। पता करने पर जानकारी हुई कि विपक्षीगण निर्माण करना चाहते हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने नगर पालिका ईओ से की थी। शिकायत के बाद पालिका ने काम बंद करा दिया था। निर्माण रुकने के बाद विपक्षी ने नक्शा पास कराने के लिए नगर पालिका परिषद में आवेदन कर दिया। पीड़ित ने डीएम से मामले की जांच कराने और नक्शा पास होने की प्रक्रिया को रोके जाने की मांग की है।