रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन में सड़क की साइड में खड़ी कार में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के समय कार में अंदर कोई न होने के चलते गंभीर हादसा बच गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी अशोक कुमार सोमवार को अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुरा गए थे। अंतिम संस्कार के बाद देर शाम वह वापस कार से लौट रहे थे। जब उनकी कार छिरिया सलेमपुर गांव के पास पहुंची तभी उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। वह कार को सड़क किनारे खड़ी कर टायर बदलने लगे। तभी बगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बेकाबू होकर उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि टायर बदलते समय कार के अंदर कोई न होने से गंभीर हादसा टल गया। टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भागने लगा। लेकिन आगे छिरिया सलेमपुर पुलिस चौकी के पास पुलिस ने ट्रक को पकड़कर कब्जे में ले लिया है।






