बिजली बिल राहत योजना को लेकर गांव वालों को दी जानकारी, बताए फायदे

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना 2025 को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्राम भदवां में शिविर लगाया गया। जिसमें विभागीय टीम ने ग्रामीणों को योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बकाएदारों से लगभग एक लाख रुपये भी वसूले गए।
एसडीओ माधौगढ़ उमाशंकर के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां में आयोजित शिविर में एसडीओ ने बताया कि सरकार की इस योजना के अंतर्गत पहली बार संपूर्ण ब्याज माफ होने के साथ ही मूलधन में 25 फीसदी छूट दी जा रही है। इसका उद्देश्य पुराने बिजली बकाएदारों को राहत देना और लोगों को नियमित बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को निर्धारित समय सीमा में पंजीकरण कर अपनी बकाया धनराशि का भुगतान करना होगा। बिल को आसान 750 या 500 रुपये की मासिक किस्त में भी जमा किया जा सकता है। कैंप के दौरान एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया। इस दौरान बकाएदारों से लगभग एक लाख रुपये भी वसूले गए। विभागीय टीम द्वारा तत्काल बकाया बिलों का सत्यापन कर जमा कराए गए धन को पोर्टल पर अपडेट किया गया। इस मौके पर जेई राजकुमार वर्मा, बाबू, तिलक, समीम, बालकिशन, अजीत तिवारी, मानवेंद्र, राजू अनवर खान आदि मौजूद रहे।