पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पत्नी के साथ विवाद कर पिटाई करने की सूचना पत्नी ने कोतवाली में दी। पुलिस आरोपी पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा निवासी पूनम देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति थान सिंह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर घर में विवाद करते रहते हैं। जिसके चलते घर का माहौल खराब हो रहा है। आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह पति आकर गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

बिजली के तार से चिपक कर मोर की मौत

जालौन। तहसील के ग्राम भदवां में शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब राष्ट्रीय पक्षी मोर की बिजली के तार से चिपकने के कारण मौत हो गई है। जब गौशाला के कर्मचारी ने देखा कि ट्रांसफार्मर के ठीक बगल में राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुुंचे वन विभाग की टीम के उपक्षेत्र वन विभाग मुबारक अली व वनरक्षक पुनीत कुमार ने मोर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।