जालौन के इस विद्यालय में हुआ अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर के एमएल कॉन्वेंट स्कूल में संचालित महर्षि भारद्वाज अंतरिक्ष शाला (एमएलसी व्योमिका स्पेस साइंस लैब) में व्योमिका स्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दो दिवसीय अंतरिक्ष विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, खगोल एवं अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें प्रयोगात्मक गतिविधियों से जोड़ना रहा।
दो दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को एस्ट्रोनॉमी और रॉकेट साइंस के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन प्रातःकालीन सत्र में सन डायल गतिविधि और सौर अवलोकन कराया गया, जिसमें छात्रों ने सूर्य की संरचना, सूर्य धब्बों और प्रकाश की दिशा का अवलोकन किया। शाम छह बजे से नौ बजे तक रात्रिकालीन खगोलीय अवलोकन सत्र आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों और नगरवासियों ने टेलिस्कोप के माध्यम से चंद्रमा, बृहस्पति, शनि के छल्लों सहित अन्य खगोलीय पिंडों को देखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रवक्ता एनसीसी डॉ. सुनील यादव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विकास नायक, गौरव सिंह सेंगर ने कहा कि आज के युग में विज्ञान और तकनीक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं और अंतरिक्ष विज्ञान भविष्य की सबसे प्रमुख विधाओं में से एक है। उन्होंने छात्रों को जिज्ञासु बनने, प्रयोगों के माध्यम से सीखने और विज्ञान को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी। दूसरे दिन विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र हाइड्रो रॉकेट वर्कशॉप रहा। इसमें छात्रों को रॉकेट की संरचना, कार्य-विधि और प्रक्षेपण की वैज्ञानिक तकनीक समझाई गई। छात्रों ने खाली बोतलों और चार्ट पेपर से हाइड्रो रॉकेट तैयार कर खुले मैदान में उनका सफल प्रक्षेपण किया। रॉकेट के उड़ान भरते ही परिसर में उत्साह और तालियों की गूंज सुनाई दी। कार्यशाला में एमएल कांवेंट के छात्रों के साथ छत्रसाल इंटर कॉलेज व स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए। प्रशिक्षण सीईओ एरोस्पेस इंजीनियर गोविंद सिंह और सीओओ मैकेनिकल इंजीनियर अरविंद कुमार द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रबंधक गौरव गुप्ता, प्रधानाचार्य श्यामानंद आदि मौजूद रहे।