लोगों ने की जालौन उरई के बीच इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने की मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jslaun news today ।जालौन जनपद में अभी तक इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। उरई जालौन मार्ग पर कम किराए में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन कर रहा हैं। जो न सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाने में कारगर हैं बल्कि इनका किराया भी कम हैं। इस प्रकार की बसें पुखरायां से कानपुर तक चलाई जा रही हैं। इसके अलावा अधिकांश शहरों में भी इन बसों का संचालन हो रहा है। नगर के विपुल दीक्षित, अफजाल, वैभव, विनय, प्रतीक, विनोद आदि ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जालौन से उरई तक प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का आना जाना होता है। कुछ लोग स्वयं के वाहन से जाते हैं तो कुछ सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। प्राइवेट बसों में जहां किराया अधिक है तो स्व्यं के वाहन से जाने में प्रदूषण भी होता है। यदि उरई जालौन मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाए तो लोगों के किराए में बचत होगी और साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। स्वयं के वाहनों से जाने वाले लोग भी इन बसों से यात्रा कर सकेंगे। नगरवासियों ने शीघ्र ही इन बसों का संचालन कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

बुंदेलखंड को अपनो डिजिटल चैनल : veer bundelakhnd