जालौन के इस मुहल्ले में सूने मकान में चोरी,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर के नया भवानीराम मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब सूने पड़े एक मकान का ताला टूटा मिला और अंदर से लाखों रुपये के जेवरात गायब पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और स्थानीय चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा घर का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी जुटाई।
उरई रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने मोहल्ला नया भवानीराम में फौजी संजीव कुमार का आवास है। संजीव कुमार इन दिनों झांसी में पदस्थ हैं जबकि उनकी पत्नी अनुराधा घर पर रहती हैं। अनुराधा के चाचा लालता प्रसाद निवासी ग्राम अंडा के घर शादी समारोह था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 11 दिसंबर गुरुवार को अनुराधा के मायके से आई दादी, माता-पिता, भाई, भाभी और बहनें भी जालौन में एकत्र हो गए थे। शाम लगभग चार बजे सभी लोग अंडा के लिए निकल गए। समारोह में ले जाने वाले कुछ जेवर साथ ले लिए गए थे, जबकि बाकी के आभूषण अलमारी के लॉकर में सुरक्षित रख दिए गए थे। रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने घर खाली पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए चोरों ने कमरों के ताले और अलमारी को तोड़ डाला। अलमारी के भीतर मौजूद दोनों लॉकरों को भी तोड़कर चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण समेट ले गए। हैरानी की बात यह रही कि चोर घर के नीचे बने ट्रैक्टर शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की वायर भी काटकर गए। सुबह शोरूम के कर्मचारियों ने ऊपर लगे ताले को टूटा देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में घर के सदस्य मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल आनंद सिंह, चौकी प्रभारी मनीष तिवारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे घर का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली। कोतवाल आनंद सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर ली जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। साथ ही पुलिस टीम चोरों के सुराग जुटाने में लगी है।