एसडीएम जालौन ने किया गौशाला का निरीक्षण,, दिए ये निर्देश,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन विकास खंड के ग्राम लौना में संचालित गोशाला में मृत गोवंश के शव को गोशाला के समीप ही कम गहरे गड्ढे में दफना दिया गया। शव का पूरी तरह से ढका भी नहीं गया। जिससे कुत्तों द्वारा गोवंश के शव को खाए जाते हुए देखकर किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर गोशाला का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। प्रधान व सचिव को गोवंशों के शव का अंतिम संस्कार निर्धारित प्रक्रिया के तहत करने के निर्देश दिए।
तहसील क्षेत्र के ग्राम लौना में संचालित गोशाला में मृत गोवंश के शव को गोशाला के समीप ही एक गड्ढे में दफना दिया गया था। इस गड्ढे में शव को पूरी तरह ढका भी नहीं गया था। जिसके चलते गड्ढे में दफनाए गए गोवंश को कुत्तों ने खाना शुरू कर दिया। कुत्ते द्वारा गोवंश के शव के नोंचकर खाने का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को एसडीएम हेमंत पटेल ने मौके पर पहुंच गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशाला में भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल लगी है और हीटर भी चल रहे थे। गोशाला परिसर में इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। गोशाला में व्यवस्थाएं तो ठीक ठाक मिली फिर भी किसी तरह की गोवंशों को दिक्कत न हो इसलिए शीतलहर से बचाव के लिए अलाव जलवाने व अजवाइन व गुड़ खिलवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने प्रधान को निर्देशित किया कि सर्दी या बीमार गोवंशों की निगरानी करें और पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क कर उन्हें उपचार उपलब्ध करवाएं। बीमारी या उम्र के साथ किसी कारण से गोवंश की मृत्यु होने पर निर्धारित मानक के अनुसार निर्धारित स्थान पर गड्ढे में गोवंश को ससम्मान दफनाएं, जिससे लोगों को शिकायत का मौका न मिले।