जालौन मंडी में ज्वार खरीद अचानक हुई बंद,बताई गई यह वजह,,किसान परेशान,,शासन से की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में धान, ज्वार और बाजरा खरीद के लिए नवीन गल्ला मंडी के नीलामी चबूतरे पर सरकारी क्रय केंद्र खोला गया है। ज्वार खरीद का लक्ष्य पूरा होने के चलते अब किसानों से ज्वार नहीं खरीदा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक बंद हुई इस व्यवस्था से किसान परेशान हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन के नवीन गल्ला मंडी परिसर में धान, ज्वार, बाजरा की खरीद के लिए खुले सरकारी क्रय केंद्र पर इस ज्वार खरीद का लक्ष्य पूरा होने के चलते ज्वार की खरीद बंद कर दी गई है। ज्वार की खरीद अचानक बंद हो जाने से के किसान परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार बेचने की उम्मीद में अपनी फसल तैयार कर रखी थी, लेकिन केंद्र पर खरीद बंद कर दिए जाने से अब उन्हें बाजार में कम दामों पर ज्वार बेचना पड़ेगा। किसानों के अनुसार ज्वार की फसल तैयार होने के बाद उन्होंने निजी व्यापारियों को न बेचकर सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने का इंतजार किया। अब खरीद बंद होने से उन्हें मजबूरन खुले बाजार में कम दामों पर फसल बेचनी पड़ सकती है। इससे लागत भी निकलना मुश्किल हो जाएगा। कई किसानों ने बताया कि ज्वार की खेती में खाद, बीज, सिंचाई और मजदूरी पर काफी खर्च आता है, जिसकी भरपाई सरकारी दर पर बिक्री से ही संभव थी। किसानों ने शासन से मांग की है कि ज्वार खरीद के लिए अतिरिक्त लक्ष्य जारी किया जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके। इस संबंध में क्रय केंद्र प्रभारी राजकपूर ने बताया कि जनपद को शासन की ओर से जो ज्वार खरीद का लक्ष्य दिया गया था, वह पूरा हो चुका है। इसी कारण फिलहाल सरकारी स्तर पर ज्वार की खरीद रोक दी गई है। यदि शासन से आगे कोई नया आदेश या अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त होता है, तो ज्वार की खरीद दोबारा शुरू की जाएगी।