हिन्दू महासंघ ने किया मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन,, मुख्य अतिथि ने सम्बोधन में कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में विश्व हिंदू महासंघ द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विश्व हिंदू महासंघ की पराक्रम पत्रिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उर्विजा दीक्षित ने कहा कि महिला सशक्तिकरण कोई क्षणिक प्रयास नहीं, बल्कि यह सतत यात्रा है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक महिला को गरिमा, अवसर और स्वावलंबन देना है। विकसित भारत के लिए महिला-नेतृत्व द्वारा विकास केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है। भारत की नारी शक्ति स्व-सहायता समूहों से लेकर अंतरिक्ष अनुसंधान तक, हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है और राष्ट्र निर्माण की नई राह प्रशस्त कर रही है। वास्तव में, नारी सशक्तिकरण ही राष्ट्र सशक्तिकरण है। कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ की पराक्रम पत्रिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक व विश्व हिंदू महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा प्रजापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंशुल प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन आदि मौजूद रहे।