रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today। जालौन क्षेत्र में खनन निरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान मौरंग व डस्ट के ओवरलोड दो ट्रकों को पकड़ लिया है। पकड़े गए ट्रकों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर खान निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खान निरीक्षक कुलदीप कुमार व खनिज मुहर्रिर उमेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान देवनगर चौराहे के पास उरई मार्ग से निकल रहे दो ट्रकों को चेकिंग के दौरान रोका। जांच करने पर ट्रक में डस्ट और मौरंग भरी थी। निरीक्षण टीम ने बालू व डस्ट से भरे ट्रक के चालकों से आवश्यक कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। आवश्यक प्रपत्र न दिखाने के बाद जब ट्रकों को कांटे पर ले जाकर वजन कराया गया तो एक ट्रक में 25 घन मीटर व दूसरे में 57 घन मीटर के बालू व डस्ट पाई गई। बिना आवश्यक कागजातों के बालू व डस्ट परिवहन के अवैध कारोबार में लगे ट्रकों को टीम ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खान निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों ट्रक मालिकों के खिलाफ अवैध खनन व परिवहन की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।







