रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के प्रसिद्ध श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित होने जा रहे शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर नगर में कलश व शोभायात्रा निकाली गई ढोल, बैंड व गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में मनमोहक झांकियों के साथ शिव गीतों की ध्वनि पर झूमते गाते आगे बढ़ रहे थे।
नगर के ज्वालागंज स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में नव दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीधाम वृंदावन से आई साध्वी समाहिता दीदी की अगुवाई में कलश व शोभायात्रा यात्रा का आयोजन द्वारिकाधीश मंदिर परिसर से शुरू हुआ। शोभायात्रा में एक ओर 101 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर भजनों की धुन पर आगे बढ़ रही थीं तो भक्त नाचते गाते शिव शंभू का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा में रथ पर विराजमान श्रीराम, माता जानकी व लक्ष्मण, भगवान श्रीगणेश, राधा, कृष्ण व नंदी पर विराजमान माता पार्वती व हनुमानजी की झांकी आकर्षित करने वाली थी। शोभायात्रा में बज रहे भगवान शंकर के भजनों पर घोड़ी डांस लोगों को लुभा रहा था। द्वारकाधीश मंदिर से शुरू होकर शोभा यात्रा बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी, पानी की टंकी, तहसील के सामने से होते हुए काली माता मंदिर, देवनगर चौराहे से घूमते हुए कथा स्थल श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का भक्तों ने जगह-जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया। शोभायात्रा में दीपक मित्तल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, राजा सिंह सेंगर गधेला, रामनरेश तिवारी पम्मू महाराज, मलखान दोहरे, राजू अग्रवाल, पुष्पेंद्र यादव, गिरीश गुप्ता, वाचस्पति मिश्रा, भानु महाजन, अनुराग, श्यामजी गुप्ता, आदि भक्त रहे।







