रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के सरस्वती शिशु मंदिर में ‘सप्त शक्ति संगम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ने का प्रेरणादायी संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मधु पांडेय ने नारी को परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रेरणादायी शक्ति बताया। मुख्य अतिथि नीलम गुप्ता ने कहा कि नारी केवल परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की धुरी भी है। नैना साहनी व ऊषा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा और संस्कार से संपन्न हर बालिका समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। कार्यक्रम में पलक सोनी ने जीजाबाई, श्रेया सोनी रानी दुर्गावती, राधिक द्विवेदी सावित्री बाई फुले, सानवी परिहार अहिल्याबाई होल्कर, अदिति सेंगर रानी पदमावती एवं आख्या सुहाने ने रानी लक्ष्मीबाई बनकर उनके शौर्य की गाथा प्रदर्शित की। इस दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। अंत में प्रधानाचार्य सुरेश द्विवेदी ने विद्यालय की ओर से पूर्व छात्रा मेघा भारद्वाज को बच्चों को पढ़ाने के लिए ग्रीन बोर्ड प्रदान किया। इस मौके पर सुनीता शर्मा, सीमा द्विवेदी, निशा माहेश्वरी, दीप्ति सोहाने, इति द्विवेदी, शिवि गुप्ता, महक लाक्षाकार, रामजानकी, निमिषा मिश्रा, अनीता द्विवेदी, पूजा द्विवेदी आदि मौजूद रहीं।







