रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में तीन माह पूर्व भाड़े पर ट्रैक्टर लेकर जाने के बाद न तो वाहन स्वामी को भाड़े के रुपये दिए और न ही फोन उठा रहे हैं। पीड़ित वाहन स्वामी ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी हेमंत कुमार ने पुलिस को बताया कि लगभग तीन माह पूर्व उनके पास हरदोई जिला के मलैया गांव निवासी आदिल और कासिम आए। उन्होंने बताया कि उनके पास ट्रैक्टर है तो वह उसे उन्हें दे दें। उनके यहां काफी भाड़ा निकलता है। वह उन्हें ट्रैक्टर दे दें तो वह प्रतिमाह उन्हें भाड़ा भेजते रहेंगें। उनका नया ट्रैक्टर था उन्होंने उनकी बातों में आकर बकायदा एग्रीमेंट कर 7.50 लाख रुपये भाड़े में ट्रैक्टर उन्हें दे दिया। अब तीन माह से न तो उनके ट्रैक्टर का पता है और न ही उन्हें भाड़ा मिल रहा है। जब मोबाइन पर फोन किया तो उनका फोन भी नहीं उठ रहा है। जिसके चलते वह काफी परेशान हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।






