जालौन के ग्राम जगनेवा में हुआ एकमुश्त समाधान योजना विद्युत कैंप का आयोजन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन के ग्राम जगनेवा में विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान नीलम देवी पत्नी नरेंद्र प्रताप, उदय भान, लक्ष्मी देवी, विजय पाल, अलीमन, शमशेर अली, शिवशंकर, आनंद श्री एवं पूजा सामीर सहित कई उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया।

कैंप के माध्यम से कुल लगभग एक लाख पचास हजार रुपये की धनराशि जमा की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित समाधान किया।

कैंप में एसडीओ सूरज सोनी, जेई नवीन कंजोलिया, टीजी-2 कप्तान, टीजी-2 दीपक कुमार, फीडर मैनेजर सौरभ सेंगर, के.के. कुशवाहा एवं संदीप सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने और योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।