
Jhansi news today । एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद से मीडिया के प्रकाश में आ रही है जहां पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह उर्फ दीपक यादव ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह उर्फ दीपक यादव के खिलाफ डकैती और रंगदारी मामले मांगने का मामला दर्ज किया गया था और तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस की तमाम प्रयासों के बाद भी जब पूर्व विधायक दीपक यादव तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिले तब पुलिस ने इनकी 22 करोड रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क कर दिया था। इसके अलावा उनके कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । आज अचानक यह खबर मीडिया के प्रकाश में आई कि पूर्व विधायक दीप नारायण यादव और दीपक के यादव ने आत्मसमर्पण समर्पण कर दिया है।





