जालौन सीएचसी में मरीजों की सुविधा के लिए लगाए गए रूम हीटर

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्दी के मौसम को देखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए रूम हीटर की व्यवस्था कराई गई है।
चिकित्सा अधीक्षक केडी गुप्ता ने बताया कि ठंड के कारण मरीजों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें उपचार के दौरान आरामदायक वातावरण मिल सके। इसके लिए अस्पताल परिसर में रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। पुरुष वार्ड में दो, महिला वार्ड में दो, इमरजेंसी रूम में एक, लेबर रूम में दो रूम हीटर समेत अन्य आवश्यक स्थानों पर इन्हें लगवाया गया हैं। इससे सर्दी के मौसम में भर्ती मरीजों और प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। बताया कि कुत्ते के काटने से बचाव के लिए आवश्यक इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध हैं। यदि कुत्ते के काटने से गहरा घाव हो जाता है, तो ऐसे मामलों में सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ मरीज को जिला अस्पताल जाकर इम्युनोग्लोबुलिन का इंजेक्शन भी अवश्य लेना चाहिए। इससे रेबीज जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव हो पाता है।
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एक अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 तक के नौ माह की अवधि में सीएचसी में कुल 1,05,587 मरीजों का इलाज किया गया है। इस दौरान 632 डिलीवरी कराई गईं, जिनमें 591 सामान्य प्रसव और 41 सीजेरियन डिलीवरी शामिल हैं। इसके अलावा 12,051 मरीजों ने आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ लिया है। 3,684 मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया गया, जबकि इसी अवधि में 6,679 इमरजेंसी केस दर्ज हुए, जिनका समय पर इलाज किया गया। गर्भवती महिलाओं की देखभाल के तहत 1,538 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच सुविधाओं की बात करें तो नौ माह में 32,055 लैब टेस्ट किए गए। इनमें 1,295 एचआईवी टेस्ट, 1,616 विडाल टेस्ट और 6,801 सीबीसी जांच शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 2,107 एक्सरे भी किए गए, जिससे विभिन्न बीमारियों के निदान में सहायता मिली। बताया कि अस्पताल प्रशासन का प्रयास है कि ग्रामीण और नगर क्षेत्र के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध हो सके, इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।