दो बाइक की भिड़ंत में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत,,परिजनों ने दर्ज कराया मामला,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग 20 दिन पूर्व बाइकों में भिडंत में घायल हुए व्यक्ति की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथ निवासी भुलईराजा ने पुलिस को बताया कि वह 30 नवंबर को शाम करीब साढ़े छह बजे जालौन से अपने गांव कैथ जा रहे थे। उनके साथ भाई मुन्नाराजा भी पीछे बैठे थे। लौना गांव के नजदीक पहुचने पर सामने से तेज रफ्तार बाइक लेकर आ रहेे युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। बाइक की टक्कर से वह उछलकर दूर जा गिरे और उनको मामूली चोटें आई थी। लेकिन बाइक के पीछे बैठे मुन्नाराजा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी में पहुंचाया। जहां से उन्हें पहले मेडिकल कॉलेज उरई, फिर झांसी व ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान बीती 13 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।