हरजीत की बाजी लगा रहे 5 अरेस्ट,, इतनी नगदी बरामद,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन चौकी पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे पांच लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 8050 रुपये व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
चौकी प्रभारी मनीष तिवारी को सूचना मिली कि मुहल्ला कटरा स्थित एक मस्जिद के पीछे कुछ लोग हार-जीत की बाज़ी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर जुआ खेल रहे हिरदेशाह निवासी सानू व रफीक, तोपखाना निवासी सोएब व नितिन एवं कटरा निवासी इनायत को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआ खेलने में इस्तेमाल किए जा रहे ताश के पत्ते, मालफड़ 5850 रुपये व जमा तलाशी में 2200 रुपये बरामद किए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।