यूपी विधानसभा सत्र : ट्रेक्टर पर गन्ना लेकर पहुंचे सपा विधायक,, सरकार पर किया तीखा प्रहार,,

UP Vidhansabha satra। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने आज ट्रेक्टर से सदन आकर अपना विरोध दर्ज कराया। सपा विधायक अतुल प्रधान ने ट्रैक्टर पर गन्ना लेकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने गन्ना मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल करने और किसानों का पिछला बकाया भुगतान ब्याज सहित जल्द से जल्द चुकाने की मांग की।

देखिए वीडियो

मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक अतुल प्रधान ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार केवल किसान हितैषी होने का दिखावा कर रही है, हकीकत में किसान परेशान है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस प्रदर्शन के दौरान सपा विधायकों ने ‘चौधरी चरण सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगाए और प्रदेश की भाजपा सरकार को ‘किसान विरोधी’ करार देते हुए जमकर नारेबाजी की। अतुल प्रधान ने कहा कि जब तक किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिलता और बकाया भुगतान नहीं होता, वे सड़क से सदन तक अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।