रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग डेढ़ माह पूर्व सीएचसी में इलाज कराने आए व्यक्ति की बाइक अज्ञात बाइक चोरों ने चोरी कर ली थी। पीड़ित वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुरा निवासी इंद्रपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बीते 12 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए थे। सीएचसी परिसर के बाहर बाइक खड़ी करके वह दिखाने के लिए अंदर चला गया। जब वह कुछ समय बाद बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है।




