रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । डॉ. कपिलदेव गुप्ता ने जानकारी दी कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 9537 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। यह अभियान 14 दिसंबर से शुरू किया गया था। अभियान के पहले दिन रविवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 35 पोलियो बूथ लगाए गए, जहां 5127 बच्चों को दवा पिलाई गई।
इसके बाद सोमवार से 21 टीमों द्वारा लगातार 5 दिनों तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। इस अभियान में आशा बहू, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी तथा एनजीओ कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। पूरे अभियान का संचालन 7 सुपरवाइजर एवं 2 सेक्टर मेडिकल अधिकारियों के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।
अभियान के अंतर्गत बी-टीम द्वारा 22 दिसंबर को छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य भी पूरा किया गया।




