अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम खनुआ निवासी योगेंद्र कुमार उर्फ़ आशीष (35), पुत्र शांति शरण, की सोमवार दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र कुमार घर से खेत जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक एक गरीब किसान थे। उनके परिवार में पत्नी सोनू (32) तथा दो पुत्र कान्हा (14) और मोहन (12) हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर व्याप्त है।