अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, नहर में मिला शव,मामले की जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी रोहित पुत्र राजेश पाठक (उम्र लगभग 30 वर्ष) का मार्ग दुर्घटना में निधन हो गया। रोहित 23 दिसंबर को अपने घर से कुठौंद जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल से निकले थे।

बताया जा रहा है कि रोहित की ससुराल गोहन क्षेत्र के समीप ग्राम कुंडऊ में है और आशंका जताई जा रही है कि वह वहीं जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह असंतुलित होकर नहर में गिर गए। घटना की सूचना पर की गई खोजबीन में रोहित का शव गोहन के पास नहर में झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, जो कथित दुर्घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोहित की शादी लगभग दस वर्ष पूर्व कंचन से हुई थी। उनका एक आठ वर्षीय पुत्र श्लोक है। घटना के समय पत्नी और पुत्र दोनों अपने घर प्रतापपुरा में ही मौजूद थे। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।