जालौन नगर पालिका कर्मचारियों को वितरित हुई जैकेट,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगरपालिका परिषद जालौन में आज कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संजय सिंह द्वारा नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों को जैकिट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी (सीओ) शैलेंद्र बाजपेयी तथा नगरपालिका परिषद की चेयरमैन नेहा पुनीत मित्तल भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। एडीएम संजय सिंह के नगरपालिका कार्यालय पहुंचने पर अधिशासी अधिकारी (ईओ) सुशील कुमार ने उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान एडीएम संजय सिंह ने नगरपालिका परिषद में संचालित विभिन्न विकास एवं जनहित कार्यों की जानकारी भी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तय कार्यक्रम के अनुसार सफाई कर्मियों, ड्राइवरों, लाइनमैन सहित कुल लगभग 250 कर्मचारियों को जैकिट वितरित की गईं, जिससे कर्मचारियों में उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली।

इस अवसर पर नगरपालिका के सभासदगण भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ कार्यक्षमता में भी वृद्धि करते हैं।